Aayudh

Categories

Indore suicide news: 12वी में फैल हुए छात्र ने की सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में 12वी के छात्र की सुसाइड करने की वारदात सामने आयी है। इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले गूजरखेड़ा में पटेल बेकरी के पास सोमवार को घोषित CBSE का रिजल्ट छात्र अपने ही मोबाइल में देख रहा था,लेकिन जब वह परिणाम में फैल हुआ तो डिप्रेशन में था। अपने परिणाम से नाखुश छात्र नें घर पर रखी सल्फास खाकर सुसाइड कर ली। सल्फास खाने के दौरान बच्चे को परिजन अस्पताल ले कर गए,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

Suicide में मिली जानकारी 

इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले गूजरखेड़ा में पटेल बेकरी के पास आर्यन पिता विजय पाल ने सुसाइड कर ली। सोमवार को जैसे ही सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र आर्यन ने अपने मोबाइल में रिजल्ट देखा। परिणाम में फैल हुआ छात्र आर्यन डिप्रेशन में चला गया था। जिसके बाद उसने घर में रखी तीन सल्फास की गोली खाकर बाथरूम में जाकर अंदर से खुद को बंद कर लिया।  

बाथरूम से बाहर न आने पर हुआ संदेह 

बाथरूम में जाने के बाद जब काफी देर के बाद आर्यन बाहर नही आया तो घर वालो को संदेह हुआ और उन्होंने उसे आवाज दी,लेकिन वह नही आया। घरवालों ने जब बाथरूम का गेट खोलकर देखा तो आर्यन बेसुध पड़ा था। आर्यन के परिजन उसे तुरंत महू के शासकीय अस्पताल लेकर पहुचे,जहां से गंभीर हालत के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह छात्र की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया।  

यह भी पढ़े- Bhopal Breaking News:  हिट एंड रन का शिकार बना युवक  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *