Aayudh

Categories

चाकू की नोक पर महिला का अपहरण कर किया रेप

अपहरण और रेप

मध्यप्रदेश की राजधानी में फिर एक रेप का मामला सामने आया है। घटना राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके की है, जहां पड़ौस में ही रहने वाले युवक ने महिला को चाकू की नोक पर डरा-धमका कर अगवा कर लिया और ज्यादती की । आरोपी पीड़िता का अपहरण कर शुरूआती कुछ दिनों तक देवास और फिर इंदौर में रहा । उसने लगातार पीड़िता के साथ ज्यादती की और रेप बारदात को अंजाम देता रहा ।

पति को बताई महिला ने अपहरण और रेप की पूरी वारदात

जब किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से भागकर अपने शहर भोपाल में घर पहुंची तो उसने पति को अपने ऊपर बीती पूरी घटना से अवगत कराया और पति के साथ थाने जाकर आरोपी युवक के द्वारा की गई अपहरण से लेकर रेप तक की ज्यादती की पूरी वारदात के बारे में पुलिस को बताया और आरोपी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया । वहीं पुलिस ने आरोपी के खिला़फ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर लिया है एंव तलाश शुरू कर दी हैं।

पुलिस से मिली अपहरण और रेप की जानकारी

पुलिस ने बताया कि 35 बर्षीय महिला हबीबगंज थाना क्षेत्र की एक बस्ती में रहती है। पिछले चार साल से वह आरोपी सौदान सिंह अहिरवार नाम के युवक को जानती है, दोनो के बीच बातचीत भी होती थी । गत 23 फरवरी को पड़ौसी सौदान सिंह ने महिला को घर के आसपास से ही चाकू की नोंक पर अगवा कर लिया था

अज्ञात स्थान पर ले जाकर किया रेप

आरोपी डरा-धमकाकर देवास ले गया । देवास में एक होटल में रूकने के दौरान सौदान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद वह उसे सीहोर ले गया और अज्ञात स्थान रखकर उसके साथ ज्यादती की । महिला आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वापिस भोपाल पहुंची तथा बुधवार को अपने पति व सास-ससुर के साथ थाना आई और आरोपी सौदान के खिला़फ शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश के विदिशा में फिर एक बार गौ-तस्करी का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *