Aayudh

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन जबलपुर की रजिया बी बनी नंदनी

जबलपुर , रजिया बी

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्री राम लला की वापसी हुई और इसी मौके पर जबलपुर की रजिया बी ने नंदनी बनकर अपनी घर वापसी का है।आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को किस तरह 500 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद अयोध्या में श्रीराम टेंट से वापस अपनी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजे हैं। इस के अगले दिन ही 23 जनवरी को जबलपुर की रजिया बी ने भी घर वापसी कर ली है।

जबलपुर की रजिया बी बनी नंदनी

जबलपुर की रहने वाली मुस्लिम महिला रजिया बी अब नंदनी के नाम से जानी जाएंगी। नंदनी का कहना है कि उन्हें बचपन से ही हिंदू धर्म में दिलचस्पी थी वो बचपन से ही हिंदू देवी देवताओं के भजन भी सुना करती थी। लेकिन बचपन में उन्हें ना माँ बाप से प्यार मिला और ना ससुराल में उनका किसी ने साथ दिया। लेकिन वह बताती हैं कि उनके पति शेरा शाहनवाज उन्हें बहुत प्यार करते हैं और जब उन्होंने अपनी पति के सामने हिंदू धर्म के प्रति प्रेम की इच्छा ज़ाहिर की तो पति ने भी उनका साथ दिया। और वह खुद अपनी पत्नी के लिए पूजा की सामग्री लेकर आए।

जबलपुर की रजिया बी ने की सनातन धर्म की तारीफ

नंदनी ने जबलपुर के शिव शंकर मंदिर में हिंदू धर्म सेना की मौजूदगी में घर वापसी की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीएंगी। वह कहती हैं कि इस्लाम में कुछ नहीं हैं, तलाक है ,हलाला हैऔर बुर्का प्रथा है। वह कहती हैं कि इस्लाम में आप बुर्के के बिना बाहर नहीं निकल सकते नहीं तो समाज के लोग आपको गालियाँ देते हैं लेकिन सनातन धर्म में बेटियों की पूजा की जाती है उन्हें देवी माना जाता है इसलिए मुझे सनातन धर्म अच्छा लगता है।

अब बेटे और बेटी की होगी घर वापसी

आप बतादें कि जल्द ही उनका 14 साल का बेटा और 12 साल की बेटी भी सनातन धर्म अनाएगी। रजिया उर्फ नंदनी बताती हैं कि ब उनके घर में पूजा भी होगी और नवाज भी अदा की जाएगी। वह पूजा करेंगी और उनके पति नवाज अदा करेंगे। इस घर वापसी के दौरान मौजूद रहने वाले हिंदू धर्म सेना के लोगों ने बताया कि बताया नंदनी ने उन लोगों से सम्पर्क किया था और घर वापसी की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद नंदनी का मंत्रोच्चारण के द्वारा शुध्दीकरण हुआ और हनुमान चालिसा का पाठ कर उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी की।

यह भी पढ़ें- मुँह छिपाकर भीड़ में घुसे अनुपम खेर, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *