Aayudh

मध्यप्रदेश के मशहूर विधायक कमलेश्वर डोडियार की जान को है खतर

कमलेश्वर डोडियार

मध्य प्रदेश के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, कमलेश्वर डोडियार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कमलेश्वर डोडियार सैलाना क्षेत्र के सबसे गरीब विधायक है। आपको बता दें कमलेश्वर बड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ चुनाव जीत जनता की सेवा कर रहे है। पिछले दिनों कमलेश्वर डोडियार के साथ एक घटना घटी है। दरअसर बात ये है कि 21 जनवरी की रात विधायक के सरकारी बंगले पर कुछ अंजान लोग घुम रहे थे। जैसे ही कमलेश्वर अपने कमरे से बाहर आए देखने तो सभी वहां से भाग गए।

कमलेश्वर डोडियार को इस नेता पर है शक

विधायक का कहना है कि मुझे कांग्रेस के नेता हर्ष विजय गहलोत पर शक है। ये उनके ही आदमी होंगे जो देर रात मेरे बंगले पर आए थे। इस धटना के बाज मुझे डर है कि मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, कमलेश्वर डोडियार ने पहले तो इस बात को खुलाना नहीं किया वह चाहते थे कि 22 जनवरी को इतना बड़ा दिन है भगवान राम आने वाले है तो उन्होंने 23 जनवरी को इस का खुलासा किया।

इसके बाद पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराई। डोडियार ने बताया की मेरे साथ कोई अनहोनी होने वाली है। उनका कहना है कि- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता हर्ष विजय गहलोत चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वह मुझसे बदला लेना चाहते है। गहलोत के पास असामाजिक तत्वों की एक टीम भी है। वह अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं।

ये भी देखें- Fighter Movie Review : Hrithik Roshan और Anil Kapoor स्टारर Fighter की Booking शुरू || Release Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *