Aayudh

महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पती ने रचा ली दूसरी शादी

सानिया मिर्जा

एक वह समय था जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की थी। उस समय पूरा देश सानिया मिर्जा से नफरत करने लगा था। सबने उनके इस फैसले को नकारा था। लेकिन सानिया मिर्जा ने सबके खिलाफ जाकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी। एक आज का दिन है जब सानिया मिर्जा के पती पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ये खबर सुनने में आई थी की सानिया मिर्जा अपने पती शोएब से अलग हो रही है।

ये भी पढ़े- सीरियल अनुपमा ने टॉप 5 में बना कर रखी अपनी जगह

अभी ये खबर पूरी तरह से सही साबित भी नहीं हुई थी कि शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने टीवी एक्ट्रेस सना जावेद को अपनी दूसरी जीवनसाथी चुना है। शादी के बाद शोएब ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरे शेयर किए है। शोएब के साथ-साथ सना की भी ये दूसरी शादी है। सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री है। इसके पहले सना ने 2020 में उमेर जसवाल से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। जिसके बाद दोनों कपल अलग हो गए।

सानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किया आपना दुख

सानिया मिर्जा के तलाक की खबर तब सामने आई जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक एैसा पोस्ट शेयर किया जिसे देख सबने मान लिया की अब सानिया अपने पती से अगल हो रही है। सानिया ने उस पोस्ट में लिखा था, ‘ फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी और शोएब की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया। पिछले दिनों सानिया ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है,”जब कोई जीच आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसको छोड़ देना चाहिए.’

ये भी देखें- Ram Lalla Murti : ख़त्म हुआ सदियों का इंतज़ार, सामने आया Ram Lalla का पूर्ण मूर्ति अवतार। Ram Lalla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *