Aayudh

Categories

लालच देकर किया आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन,50 को बनाया क्रिश्चियन

गरीब और भोले आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.धुलकोट,नेपानगर,चिड़ियापानी सहित अन्य क्षत्रो को किया टारगेट. अभी तक 50 आदिवासियों को बनाया क्रिश्चियन .मुख्य आरोपी ने भोपाल में ली थी पास्टर बनने की ट्रेनिंग.

भोपाल में करी पास्टर बनने की ट्रेनिंग

धूलकोट का रहने वाला युवक भाऊलाल सिंह दो साल पहले भोपाल आया.भोपाल में भाऊलाल ने पास्टर बनने की ट्रेनिंग ली.पास्टर अपने सहियोगी भाया उर्फ़ भैयालाल पिता थान सिंह के साथ मिलकर करता था धर्मपरिवर्तन.

आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन

ऐसा करता था आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन

आरोपियों ने धुलकोट,नेपानगर,चिड़ियापानी समेत कई आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तित कर वाया. आरोपी आदिवासियों को पैसों का लालच देकर, या बीमारियों और विपदाओं के नाम पर डरा कर क्रिश्चियन धर्म क़ुबूल करवाते थे.

एसपी ने बताया कि भाया उर्फ़ भैयालाल व भाऊलाल पिता टेमरलाल सिंह लालच देते थे. दोनों एक माह से गावों में घूम घूमकर धर्म बदलने के लिए लोगों को तंग करते थे.धर्मसभाएं लेकर 50 लोगों को चर्च में प्रार्थना करने को ले जाते थे.

पुलिस ने आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन कराने वाले आरोपियों से पूछ ताछ की.जिसके बाद दोनों ने ही अपना अपराध क़ुबूल कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से धार्मिक किताबें,प्रवचन के पत्र मिले.बेंजामिन ने किया धर्म परिवर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *