Aayudh

Categories

Goa Night Club Incident: गोवां हादसे में 25 मौतें, पांच गिरफ्तार; मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस

Goa Night Club Incident

Goa Night Club Incident: गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल हैं। आग लगने के समय क्लब में ‘Bollywood Banger Night’ की पार्टी चल रही थी। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि डांसर क्रिस्टीना के परफॉर्मेंस के दौरान जले गए इलेक्ट्रिक पटाखों से आग भड़की।

अंजुना पुलिस ने क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार कर 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। राज्य सरकार ने क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश के लिए दिल्ली टीम भेजी।

READ MORE: बिग बॉस 19 विजेता बने गौरव खन्ना, बोले – ‘सलमान सर के साथ खड़ा होना ही असली जीत’

हादसे में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन सामने आया है। गोवा सरकार ने तत्कालीन पंचायत निदेशक सिद्धि तुषार हरलकर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य सचिव डॉ. शमीला मोंटेइरो और ग्राम पंचायत सचिव रघुवीर बगकर को निलंबित कर दिया। मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायल लोगों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि आग के समय ग्राउंड फ्लोर और रसोई में फंसे लोगों की मौत मुख्य रूप से धुएं के कारण हुई। प्रशासन ने दो अन्य क्लब और ढाबा भी सील कर दिए हैं।

READ MORE: पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना का रिश्ता टूटा, दोनों ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *