Aayudh

लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

लवजिहाद

आज हम आपके सामने लवजिहाद का एक ऐसा मामला लेकर आए हैं जो समाज में रह रहे असमाजिक तत्वों द्वारा हमारी बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को साफ तौर से बयां करता है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। हम जिस मामले की बात कर रहे हैं ये मामला है गुना का जो आपको झंझोड़कर रख देगा क्योंकि इस मामले में हिंदू युवती के साथ ऐसा सुलूक किया गया जिसे करने वाला कोई रक्षस ही हो सकता है।

अयान ने पार की निर्ममता की हदें

यह दिल दहला देने वाला मामला है गुना के नानाखेड़ी इलाके का , जहां अयान नामक एक जिहादी ने हिंदू युवती को बेल्ट और पानी के पाईप से बुरी तरह पीटा, और मारने पीटने के बाद जो जख्म बने उनपर आरोपी ने मिर्च लगाई। जब ऐसी प्रताड़ना सहकर युवती चीखी तो होठों पर फेवीक्विक डालदी वहीं फेवीक्विक जो अगर आपकी उंगली में भी लग जाए तो जल जाता है उसे युवती के होठों पर डाला गया। जिस चीज़ को युवती ने लव मानकर अयान पर भरोसा जताया वो तो जिहाद निकला। दरअसल आयान पीड़िता युवती के घर के पास ही रहता था, दोनों के बीच अच्छी बात होती ती। पिता के देहांत के बाद से ही पीड़िता और उसकी मां अकेले रहते थे और अयान की नज़र युवती के घर को हड़पने की थी साथ ही वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था।

लवजिहाद का शिकार हुई युवती

युवती अस्पताल में भर्ती है जहां उसने आरोप लगाए हैं कि अयान ने उसे 1 महीने से अपने घर में कैद कर रखा था, उसके साथ ज़बरदस्ती की गई। वो ना पीड़िता को बाहर निकलने देता और ना ही किसी से बात करने देता था और बस एक ही बात कहता कि अपनी मां से कहो कि मकान मेरे नाम कर दें। जब मंगलवार को वो किसी तरह भागकर अपने घर आई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया उसे बेल्ट से पीटा, पाईप से मारा और जख्मों पर मिर्च लगा गी।दर्द से चिल्लाई तो होठों पर फेवीक्विक डाल दिया ताकी आवाज ना निकाले।

लवजिहाद करने वाला था पीड़िता का पड़ोसी

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी अयान बेटी को परेशान करता था वह मकान अपने नाम करवाना चाहता था इसलिए मैंने झूठ कहा कि मकान बेंच दिया है तो उसने बेटी पर अत्याचार करना शुरू कर दिया वह बेटी पर शादी का भी दवाब डाल रहा था। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी अयान को जेल भेज दिया गया है। फिल्हाल आरोपी पर दारा 307,326, और 327 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कारवाई की भी मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें- क्या है भोजशाला का पूरा इतिहास, जानिए पूरा विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *