हिमांचलप्रदेश से एक प्रेमप्रसंग के अंत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चंबा में मनोहर नाम के लड़के का प्रेमप्रसंग एक मुस्लिम लड़की से चल रहा था जिसकी वजह से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई आशंका ये जताई जा रही है कि लड़की के परिजनों ने ही मनोहर की हत्या की है.। मनोहर की हत्या बिल्कुल उसी तरह से करी गई जैसे मुंबई में सरस्वती और दिल्ली मे श्रद्धा की की गई थी यानि पहले मनोहर को जान से मार दिया और उसके बाद उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए और उन्हें बोरी मे भरकर नाले मे फेंक दिया । बताया जा रहा है की मुस्लिम लड़की के भाइयों ने ही मनोहर को मारा है।
क्या है पूरा मामला
हिमांचलप्रदेश के चंबा के किहार मे भांदल गाँव के रहने वाले मनोहर नाम के युवक का एक मुस्लिम लड़की से अफेयर चल रहा था । इनके रिश्ते के बारे मे जब लड़की के परिवार को पता चला तो उनने लड़की को मनोहर से दूर रहने को कहा । लड़की के घरवाले मनोहर को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे । बताया जा रहा है की लड़की के भाइयों ने ही मनोहर का कत्ल किया है और फिर मनोहर के शव के 8 टुकड़े करके उनको बोरी मे भरकर नाले मे फेंक दिया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाले के पास से कुछ लोग गुज़र रहे थे तो उन्हें नाले के पास से अजीब सी बदबू आई जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को कॉल किया । सूचना मिलने बाद जब पुलिस वहाँ आई तो नाले से बोरी को निकाला उसमे मनोहर के शव के तुड़के मिले । मनोहर 6 जून से लापता था जिसके बाद उसके घर वालों ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी और 9 जून को मनोहर के शव के टुकड़े पुलिस को मिले । पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया फिर उसे परिजनों को सौंप दिया ।
चंबा एसपी ने की पुष्टि
चंबा एसपी अभिषेक यादव ने मनोहर की हत्या की पुष्टि की । उनने बताया की मे 21 साल के युवक मनोहर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कीये गए ,टुकड़ों को बोरी मे बंद करके नाले मे फेंक दिया । एसपी ने आगे बताया की युवक कुछ दिनों से लापता था ।पुलिस ने मामले में अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच जारी है।