PM Modi Mizoram Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के लिए नार्थ इस्ट के दौरे पर है। आज उन्होंने मिजोरम को 9,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें मिजोरम की पहली रेलवे लाइन भी शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम की राजधानकी से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिनमें से पहली ट्रेन आइजोल आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी। उसके बाद दूसरी ट्रेन सैरंग से कोलकाता के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। तीसरी ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी। मिजोमर में 8,070 हजार करोड़ से अधिक लगात बनाई गई यह बैराबी-सैरांग रेल लाइन मिजोरम को सीधा दिल्ली से जोड़ेगी।
मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे – पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आप सभी के प्यार को महसूस कर सकता हूं।’ साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, ‘कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था। आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे है। यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं है, बल्कि यह लाइफलाइन है। यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। साथ ही मिजोरम के किसान और व्यवसाय को देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच सकेंगे।’
हेलीकॉप्टर सेवाएं भी होंगी शुरू – पीएम
प्रधानमंत्री ने आगे की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिजोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा। बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। इससे मिजोरम के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी।
READ MORE: रूस में 7.7 की तीव्रता से आया भूकंप, कांपी धरती; सुनामी का अलर्ट जारी
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					