PM Modi Manipur Visit: 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद आज 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार मणिपुर के दौरे पर है। इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पीएम मोदी का यह दौरा से मणिपुर में शांति और विकास के प्रयासों को मजबूती देने के लिए महात्वपूर्ण माना जा रही है।
इस यात्रा के दौरान वे चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही 8500 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी इस दौर की शुरूआत आइजोल से होगी, जहां वे 9,000 करोड़ रूपसे से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जिसमें बैराबी-सैइरांग रेलवे लाइन, 45 किमी लंबी आइजोल बाईपास रोड, थेंजावल-सियालसुक और खंकॉर्न-रॉंगुरा रोड साथ ही मुअलखांग में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल है।
जिसके बाद पीएम मणिपुर के चुराचांदपुर जाएंगे, जो कुकी बहुल क्षेत्र है साथ ही साल 2023 की हिंसा में सबसे प्रभावित क्षेत्रों में शामिल था। जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए। ये हिंस तब शुरू हुई जब जब हिल जिलों में ‘ट्राइबल सॉलिडैरिटी मार्च’ का आयोजन किया गया, जो मैतेई समुदाय के अनुसूचित जनजाति दर्जा मांगने के विरोध में था। जिसके बाद क्षेत्र में सबसे गंभीर जातीय हिंसा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “मैं कल, 13 सितंबर, को चुराचांदपुर और इम्फाल में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। हम मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही बताया कि रोड प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, महिला होस्टल और अन्य परियोजनाओं के लिए शिलान्यास किया जाएगा.”
READ MORE: सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान; राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					