PM Modi Manipur Visit: 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार मणिपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया साथ ही विस्थापित लोगो से मुलाकात की। मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां पहुचने के बाद पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर के लोगों को सलाम और सिर झुकाकर नमन करता हूं।
मणिपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम सभी से वादा किया कि, “मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपको साथ है।” साथ ही पीएम ने कहा में आपके जज्बे को सलाम करता हूं। भारी बारिश होने के बावजूद भी आप लोग भारी संख्या में यहां मौजूद है। साथ ही उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से जब हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका तो मैंने सड़क के यहां पहुंचने का विक्लप चुना। सड़क के किनारे लोगो ने हाथों में तिरंगा लेकर मेंरा सत्कार किया। पीएम ने कहा मुझे जो प्यार यहां मिला है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।
साथ ही पीएम ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है, जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। पीएम मोदी बोले मणिपुर की विकास यात्रा को गति देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुछ समय पहले मैंने इसी मंच से 7,000 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया, जो मणिपुर के लोगों की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।
पीएम मोदी का स्वागत मणिपुर के लोगों ने पारंपरिक नृत्य से किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने एम बीरेन सिंह ने बताया कि पीएम का यह दौरा शांति और प्रगति की ओर ले जाने वाला क्षण है। इस खास मौके पर पीएम ने 8500 करोड़ी रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगाद दी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि यहां गांवों तक पहुंचना काफी मुश्किल था लेकिन अब सैकड़ो गांवों में यहां रोड कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। इस लाभ पहाड़ी के लोगों को हुआ है।
पीएम ने कहा कि हमें इस बात पर संतोष है कि हाल ही में यहां के अलग-अलग समुदायों में समझौतों की बातचीत हुई। ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा मैं सभी संगठनों से ये अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं। भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।
READ MORE: मिजोरम हुआ इंडियन रेल मैप पर शामिल; पीएम मोदी बोले ये रेल लाइन नहीं बदलाव की लाइफलाइन है
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					