Nepal PM Resigns: नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों के बीच मंगलवार (9 सितंबर) को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया।
ओली के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने उनका त्यागपत्र मंजूर कर लिया है। आर्मी ने भी साफ कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं होगा, तब तक हालात काबू में नहीं आएंगे।
काठमांडू में कर्फ्यू, उड़ानें रद्द
स्थिति बिगड़ने पर काठमांडू में संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के आसपास कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं। कोटेश्वर इलाके में धुआं फैलने के बाद यह कदम उठाया गया।
संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
सोमवार को राजधानी समेत कई शहरों में Gen Z आंदोलन तेज हो गया। हजारों स्कूली और कॉलेज छात्रों ने संसद भवन का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में घुसकर नारेबाजी की और आगजनी की। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया।
पीएम ओली के घर पर पथराव, कई नेताओं के घर में आगजनी
प्रदर्शन की आंच प्रधानमंत्री ओली के दमक स्थित पैतृक आवास तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और टायर जलाकर ईस्ट-वेस्ट हाईवे जाम कर दिया।
भीड़ ने पूर्व पीएम प्रचंड, पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा, गृह मंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों में भी आगजनी की।
अब तक 19 लोगों की मौत, 200 घायल
पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दमक और बिरतामोड़ में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
मंत्रियों का भी इस्तीफा
ओली सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच न सिर्फ प्रधानमंत्री ने कुर्सी छोड़ी, बल्कि चार मंत्री भी पद से हट गए। इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं।
सेना तैनात, प्रदर्शन जारी
काठमांडू और कई जिलों में सेना तैनात की गई है। स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि प्रदर्शनकारी सरकारी दस्तावेज़ या डेटा बेस को नुकसान न पहुंचाएं।
READ MORE: सोशल मीडिया बैन से भड़के युवा, संसद पर हिंसक प्रदर्शन; पुलिस फायरिंग में 14 मौतें, 100 घायल