Aayudh

Kangana Ranaut ने दिया कांग्रेस नेता को करारा जवाब

Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा की सदस्य हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता के एक कमेंट को लेकर काफी बयानबाजी चल रही है। उसी बयान पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ‘तो इसे और किस नजर से देखा जाए? अगर वो एक महिला को देखते है तो उनके अंगों को लेकर कमेंट करते हैं। और वह भी एक 75 साल की सीनियर एक्ट्रेस महिला, जो भरतनाट्यम करने वाली एक डांसर है, उनको नचनिया कहते है या नाचनेवलाली और इस तरह के अपशब्द बोलते हैं। कैसे लोग हैं जो एक बुजुर्ग महिला को भी छोड़ते नहीं हैं, वो क्या चाहते हैं कि महिलाएं किस तरह से रहें…. क्या महिलाएं कब्र खोदकर उसमें गड़ जाएं तो ही उनके लिए बेहतर होगा?’

लोकसभा की सदस्य हेमा मालिनी पर कमेंट के जबाव में कंगना वेदों का उदाहरण देते हुए बोली, ‘इस तरह की नीच और घटीया सोच एक महिला के लिए, वो भी उस कालाकार के लिए जिसने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया है। कोई ऐसा दिन नहीं होगा, जब उन्होंने 3-4 घंटे रियाज नहीं किया हो। हमारे वेदों में एक समावेद भी है, जिसमें संगीत और नृत्य पर चर्चा हुई है। उसके बाद भी उनको एक ज्ञानी या ऋषि या एक महान इंसान की तरह न देखकर उनपर अभद्र कमेंट करने वालों की सोच हर किसी को पता है किसी से छिपी नहीं हैं ‘

Kangana Ranaut के लिए एक्टिंग ज्यादा मुश्किल या राजनीति

जब आज तक के साथ इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि उनके लिए एक्टिंग ज्यादा मुश्किल है या राजनीति इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘दोनों ही मुश्किल है। ये जरूर कहूंगी कि 20 साल एक्टिंग का काम करके मैंने उसमें इतना अनुभव कमा लिया कि उसमें निपुण हो गई हूं। उसके बाद से शायद एक्टिंग का काम मुझे अब आसान लगने लगा है। इसके बाद कंगना ने बताया कि वो कोई भाषण लिखती नहीं और जिस तरह के लोग मिलते है,जैसा माहौल होता है वैसी बात करती हूं। लेकिन सरकार की योजनाओं, नीतियों और आगे के कार्यक्रमों को लेकर जो डाटा होता है या मिलता है वह सब उन्हें पढ़ना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के परिवार ने बताया कि कब करेंगी वह शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *