Aayudh

पेशाब कांड के ज़रिये RSS को बदनाम करने की साज़िश

UP की काबा फेम नेहा सिंह राठौर के खिलाफ MP पुलिस ने कसा शिकंजा

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद जहाँ एक ओर विपक्षी दल इसपर सियासत कर रहे है वहीं दूसरी ओर इस पर अलग अलग नैरेटिव चलाये जारहे हैं जिनके ज़रिये कई लोग आरएसएस को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं .ऐसा ही एक नैरेटिव नेहा सिंह राठौर नामक एक ट्विटर हैंडल पर भी दिखाई दिया, जिसपर एक मीम अपलोड की गई, जिसमे सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  से जोड़ा गया.जिसपर प्रदेश की राजधानी और इंदौर में ने उक्त ट्विटर हैंडल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया .

ये भी देखें –UCC के नाम पर आपको ठगने की तैयारी

पेशाब कांड को RSS से जोड़ा

.नेहा सिंह राठौर नामक ट्विटर हैंडल पर एक मीम डाली गयी जिसमे पेशाब कांड को आरएसएस से जोड़ा गया जिसपर भोपाल और इंदौर में ट्विटर हैंडल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जिसमे लिखा गया है कि “ट्विटर पर डाली गयी उक्त पोस्ट देखने से आदिवासी समाज और राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के बीच आपस में शत्रुता एवं वैमनस्यता की भावना पैदा कर रही है .जिससे आदिवासी समाज और राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के बीच रोष एवं नाराज़गी है .” साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि नेहा सिंह राठौर नमाक ट्विटर हैंडल के खिलाफ उचित कारवाही की जाये .

https://twitter.com/nehafolksinger/status/1676820713905471488?s=20

“केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं.”

इस पर नेहा सिंह राठौर की भी प्रतिक्रया आई है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ” केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है. मैं अपने धर्म के साथ हूं. मैं लोकतंत्र के साथ हूं.”

: पेशाब कांड के ज़रिये RSS को बदनाम करने की साज़िश
देखिये पूरा विडियो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *