Aayudh

महिलाओं ने कर दी कांग्रेस नेता की चप्पलों से पिटाई

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. चुनाव प्रचार के बीच ही कोई किसी को गोली दे रहा है तो कोई किसी के साथ मारपीट कर रहा है. एैसी ही एक खबर आई है, रहली विधान सभा गुंजौरा ग्राम से जहां कांग्रेस नेता को महिलाओं ने चप्पल से मारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरसल पुरी बात ये है कि रहली विधान सभा गुंजौरा ग्राम के तीन लोगों का सड़क हादसा हो गया और तीनों लोगों की तत्काल मौत हो गई.

जहां शोक सभा को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को अनुसूचित जाति वर्ग के नेता प्रदीप अहिरवार रहली विधान सभा के गुंजौरा ग्राम में पहुचें. वहां जाने के बाद प्रदीप अहिरवार ने एक जनसभा में भाषण देने के दौरान इन तीनों मौतो का जिम्मेवार गोपाल भार्गव को ठहराया. एैसा करना जाति वर्ग के नेता प्रदीप अहिरवार पर भारी पड़ गया.

जब प्रदीप ने गोपाल भार्गव पर ये आरोप लगाया तो इतना सुनते ही गढ़ाकोटा कृषि उपज मंडी की मंत्री प्रतिनिधि मालती मंच पर आ पहुची और प्रदीप का भाषण बीच में ही रूकवा दिया. मालती के साथ मंच पर और कई महिलाए और पुरूष भी गए. मंच पर जाते ही मालती ने अपने पैरों से चप्पल उतारा और प्रदीप अहिरवार को मारने की कोशिश की, उनके साथ के बाकि लोगों ने भी उनका साथ दिया.

गोपाल भार्गव पर आरोप लगाने पर तीनों मृतकों के परिजनों ने और वहां मौजूद अहिरवार समाज के लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप अहिरवार को जमकर फटकार गलाई और कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद प्रदीप अहिरवार को शोक सभा से खदेड़कर भगा दिया. रहली क्षेत्र से गोपाल भार्गव के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल को मैदान में उतारा है. मंत्री गोपाल भार्गव रहली विधानसभा से 8 बार विधायक हैं.

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश की इन VIP सीटों पर हो सकता है एक तरफ़ा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *