Aayudh

Kangana Ranaut: कंगना को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत; किसान आंदोलन पर टिप्पणी के खिलाफ शिकायत रद्द कराने की थी याचिका

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: मंडी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही। साल 2020-2021 के दौरान हुए किसान आंदोलन पर अभिनेत्री ने अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ मामला कोर्ट में है। 

कंगना ने अपने खिलाफ शिकायत रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई मगर वहां से राहत ना मिलने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संटीप मेहता की बेंच ने कंगना की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि आपके इस स्पष्टीकरण का ट्रायल अब कोर्ट ही करेगा। जिसके बाद कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। 

कंगना ने इससे पहले भी अपने खिलाफ दर्ज हुई मानहानी की शिकायत को रद्द करने की याचिका पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायलय से की थी। वहां भी कंगना को राहत नहीं मिली। 

आपको बता दें कि कंगना के खिलाफ पंजाब के बठिंडा जिले की रहने वाली महिंदर कौर ने दर्ज कराई थी। ये शिकायत कंगना के खिलाफ तब कराई गई जब उन्होंने एक पोस्ट को रीट्वीट किया। जिसके साथ उन्होंने किसान प्रदर्शनकारी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। ट्वीट में कंगना ने 87 साल की बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100 रूपये लेकर प्रदर्शन में शामिल होने वाली बताया था। 

READ MORE: करिशमा कपूर के बच्चों के सपोर्ट में उतरी संजय कपूर की बहन; बोली – भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *