Aayudh

Joy School के प्रिंसिपल ने Whatsapp के जरिये भगवान राम का किया अपमान

joy

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित Joy स्कूल का एक मामला अब देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। Joy स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने Whatsapp स्टेटस पर भगवान राम को लेकर एक आपत्तिजनक टिपण्णी की है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इस स्टेटस के जरिये भगवान राम को जानबूझकर अपमानित किया गया है।

जब इस मामले की जानकारी सामाजिक संगठनों के लोगों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। संगठन के लोगों ने स्कूल पहुंचकर भी तोड़फोड़ की। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसके बाद ईसाई समाज के लोगों ने भी SP ऑफिस का घेराव किया।

Joy स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

सामजिक संगठन को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल के बाहर पहुंचकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विजयनगर स्थित Joy स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाही की भी मांग की है। ईसाई समाज के लोगों ने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध किया।

सामाजिक संगठन के लोगों ने लगातार हो रहे धर्मांतरण का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने Joy स्कूल के प्रिंसिपल अखिलेश मावेन से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा है।

ALSO READ : Abdul Rehman Death : Hafiz Saeed का करीबी रिश्तेदार अब्दुल रहमान मारा गया…

WATCH : https://youtu.be/jOXem1NdceI?si=fdRbEhQcvkURnMud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *