Aayudh

Categories

शहवाज ने बनाया हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार

मध्यप्रदेश के जिला दमोह से एक बार फिर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक 20 साल कि युवती द्वारा लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करते हुए युवती ने अपने दोस्त शाहवाज खान पर शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।

लव जिहाद का पूरा मामला

ये ताज़ा मुद्दा दमोह क्षेत्र का है युवती ने बताया की आरोपी शहवाज खान पिता नसीर खान उसके घर के पास धगट बाजार मोहल्ले के पास का था डेढ़ साल पहले उस युवती कि उस युवक से दोस्ती हुई उसके बाद वे दोनों रेस्ट्रॉन्ट में मिलने लगे फिर एक बार उस युवक ने उससे शादी का वादा किया और शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसके बाद जब कई बार उसने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और जब युवती ने मना किया तो उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी।

युवती ने बताया कुछ दिनों बाद करीब रक्षाबंधन के 20 दिन पहले भी युवक ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा यदि मुझ से शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा और यदि ये बात किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद उसने बताया कि वो डर गई थी इसलिए किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उसने अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी और गुरूवार शाम अपनी बहन के साथ थाने एफआईआर दर्ज करने पहुंची।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति

साथ ही युवती ने पुलिस प्रभारियों पर केस नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया जहाँ युवती द्वारा देर रात इंतज़ार के बाद अपना केस रजिस्टर करवाया गया। जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस पहले तो उसके केस लिखने की बात को टालती रही पर लड़की वहां से टस से मस नहीं हुई। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी पैसे वाला है शायद इसलिए पुलिस उसके साथ गांठ करना चाहती थी लेकिन गुरूवार देर रात 1:30 बजे थाना प्रभारियों ने मजबूरी में उसका केस दर्ज किया और मेडिकल परिक्षण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *