दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने आत्महत्या कर ली। उनका शव मंगलवार शाम घर में चुन्नी के सहारे फंदे पर लटका मिला।
सबसे पहले दीप्ति के पति अर्पित चौरसिया ने उन्हें देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की जांच की।
पुलिस को घर से एक डायरी/सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोट में दीप्ति ने अपनी मानसिक और भावनात्मक स्थिति के बारे में लिखा है, लेकिन किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। कुछ पन्नों में उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर रिश्ते में प्यार और भरोसा न हो, तो साथ रहने की वजह नहीं बचती।
पुलिस का कहना है कि दीप्ति और अर्पित कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह रहे थे। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
परिजनों का आरोप है कि दीप्ति को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी घरेलू विवाद की कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस अब दीप्ति और उनके पति के संबंधों, हाल के दिनों की बातचीत, फोन रिकॉर्ड और मोबाइल डेटा की जांच करेगी। सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि उसकी लिखावट और प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके।
दीप्ति के मायके का संबंध बिहार से है और उनके पिता राजनीति से जुड़े रहे हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।