देवास के क्षिप्रा में मुस्लिम युवक जाकिर ,रीना नाम की शादीशुदा युवती को प्रताड़ित करता था जिससे परेशान होकर रीना खुदखुशी करने को मजबूर हो गयी .दरहसल देवास के क्षिप्रा गाँव में दो बच्चों की माँ को ज़ाकिर ने इतना परेशान कर दिया कि महिला ने ऐसिड पीकर खुद खुशी कर ली ।
जाकिर रीना पर अवैध संबंध बनाने का दवाब डाल रहा था और उससे शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन करवाने की बात भी कहता था जिसके बाद समाज मे बदनामी के डर से और जाकिर की धमकियों से परेशान होकर रीना ने ऐसिड पीकर अपनी जान देदी । आरोपी जाकिर को लेकर गांव के लोगों में गुस्सा भरा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों हुई रीना एसिड पीने को मजबूर
रीना देवास के क्षिप्रा गाँव मे अपने पति सुंदर जोशी ,सास- ससुर और दो बच्चों के साथ रहती थी । रीना अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती थी 5 महीने पहले ही परिवार किराये के नए मकान में रहने आया था । पिछला मकान जाकिर के घर के पास था और पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि रीना ने पिछला घर भी जाकिर से परेशान हो कर ही छोड़ा होगा । बताया जा रहा है कि तभी से जाकिर की बुरी नजर रीना पर पड़ गई थी ।
रीना ने मरने के 8 दिन पहले ही अपने भाई दीपक जोशी को बताया था कि मोहल्ले का रहने वाला जाकिर मुझे बहुत परेशान करता है, आते जाते मेरा पीछा करता है सुबह दोपहर शाम हर वक्त घर के आस पास घूमता रहता है और कहता है कि मैं तुझे पसंद करता हूँ ,तेरे साथ शादी करके तेरा धर्म परिवर्तन करवा दूंगा । भाई ने जब ये बात अपने जीजा सुंदर को बताई तो उसने कहा कि इसे आपस में समझ लेंगे पर इसके पहले वो कुछ फैसला लेते रीना ने एसिड पीकर अपनी जान देदी ।
ऐसिड पीने के बाद रीना ने किया था भाई को कॉल
रीना के भाई दीपक ने बताया कि सुबह करीब पोने 10 बजे रीना का कॉल आया उसने कहा कि मैंने ऐसिड पी लिया है ,मैं मर रही हूँ भाई मुझे बचा लो । दीपक आधे घंटे के भीतर क्षिप्रा गाँव पहुँच गया जहाँ उसने देखा कि बहन रीना उल्टियाँ कर रही है और बेहद तड़प रही है जिसके बाद दीपक ने जमाई सुंदर को कॉल किया और रीना को अस्पताल ने गए बादमे रात 10 बजे शनिवार को देवास के निजी अस्पताल मे उसकी मृत्यु हो गई ।
दीपक का कहना है कि रीना को दो दिन पहले ही जाकिर ने चाकू दिखाकर धमकी दी थी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने कि कोशिश करी थी, रीना घर पर अकेली रहती थी तो जाकिर ने ही रीना को ऐसिड पिलाया होगा ,उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
मरने के पहले ननद से कहा कि- ‘मैं मजबूर हो गई थी’
रीना कि नन्द जया जोशी ने बताया कि भाभी ने मरते वक्त कहा कि वो मजबूर हो गईं थी । जया ने बताया कि जाकिर पिछले कई दिनों से उसे ब्लैकमेल कर रहा था साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाल रहा था। रीना परिवार कि बहु थी और दो बच्चों की माँ भी थी और मान मर्यादा के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई थी । परिवार की इज्जत के खातिर वो सब कुछ सहती रही और मजबूर होकर उसने खुदकुशी करली।
आरोपी का घर हुआ सील
रविवार को रीना के अंतिम संस्कार के बाद भीड़ आरोपी के घर को तोड़ने की मांग पर अड़ गई जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे राजस्व विभाग की टीम ने घर को सील कर दिया । क्षेत्र के थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपी जाकिर हम्माल का काम करता था । साथ ही ये भी कहा की धर्म परिवर्तन के संबंध में अभी हमारे पास कोई सबूत नहीं है पर यदि ऐसा हुआ होगा तो हम सख्त कारवाई करेंगे ।