मध्य प्रदेश में मामा के नाम से प्रसिद्ध सीएम शिवराज सिंह चौहान अक्सर जनता के बीच मिलते जुलते दिखाई देते हैं.और अब जब प्रदेश में चुनावी माहौल है ऐसे में मामा का एक और अंदाज देखने को मिला है.मुख्यमंत्री जब धार जिले में जनता को सम्बोधित करने पहुँचे तो वहाँ वर्षा नाम की एक बेटी ने बताया कि वह 12वी कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है उसे मामा द्वारा दी गई स्कूटी भी मिली है,वर्षा ने फिर प्रदेश के मुखिया को अपने घर चाय पीने का निमंत्रण भी दिया.
सीएम शिवराज ने चलाई स्कूटी
धार में सभा को सम्बोधित करते वक्त जब बेटी वर्षा ने मुख्यमंत्री से अपने घर चलने को कहा तो मामा ने भी बेटी का निमंत्रण स्वीकार किया.इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने वर्षा की स्कूटी भी चलाई और वर्षा को बैठाकर फोटो खिचवाया.
बेटी का निमंत्रण किया स्वीकार
वर्षा के कहने पर उसके घर पहुंचे सीएम शिवराज ने वर्षा की माँ से राखी भी बंधवाई.पूरे परिवार के साथ बैठकर चाय भी पी.सीएम ने चाय की तारीफ करते हुए कहा कि चाय इतनी स्वादिष्ट है जिसका वर्णन भी नहीं हो सकता.वह आगे बताते हैं कि वर्षा के पिता नहीं हैं पर उसका मामा है.प्रदेश के गरीब परिवार से आने वाले जितने भी बेटे बेटी हैं वह कभी भी शिक्षा से वंचित ना रहें, मुख्यमंत्री आश्वासन देते हैं उनके साथ मामा हमेशा रहेंगे.
यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर और सचिन की कहानी,यह है फिल्म का नाम