Aayudh

एक ही दिन में रामलला को मिला इतने का दान जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान

रामलला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला बडे़ ही धूम-धाम के साथ अपनी नगरी में आ चुके है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। इस मौके को और भी अद्भूत बनाने के लिए देश के कोने-कोने से कई बड़े राम भक्त भी अयोध्या पधारे हुए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी के दिन अयोध्या में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस अद्भुत दृश्य को देखते हि राम भक्तों की आंखे नम हो गई। किसी ने अपने पुर्वजों को याद किया तो किसी ने अपना कई सालों का संकल्प तोड़ा। रामलला के इस अलौकिक भव्य दरबार को बनाने के लिए देश दुनिया के कई राम भक्तों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दान भी दिया। कुछ एैसे भी राम भक्त है जो वैसे तो खुद को एक फकिर बताते हैं लेकिन जब रामलला के मंदिर बनवाने की बात आई तो करोड़ो का दान दिया है।

हमारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक राम मंदिर को बनवाने के लिए पूरे 5500 करोड़ का दान मिला है। देश के अरबपतियों के साथ ही बॉलीवुड परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने दिल खोलकर करोंड़ो दान किया है। आईए हम जानते है कि कौन है सबसे बड़ा दानवीर जिसने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से भी बड़ा दान किया है।

कौन है वह मंदिर जिसने रामलला को सबसे ज्यादा दान दिया

दान करने की लिस्ट में केवल उद्योगपति या बॉलीवुड सितारें ही नहीं शामिल हैं। देश के कई मंदिरों ने भी अपनी तरफ से राम मंदिर में सहयोग किया है। पटना के महावीर मंदिर की तरफ से मंदिर में 10 करोड़ के दान दिए गए है। 10 करोड़ रूपय के साथ ही महावीर मंदिर की तरफ से सोनी की तीर और धनुष भी भगवान राम के लिए दान में दी गई है। अगर किसी मंदिर ने सबसे ज्यादा जान किया है तो वह है महावीर मंदिर।

कौन है वह राम भक्त जिसने अंबानी परिवार से भी ज्यादा का दान दिया

इसी के साथ हम व्यक्तिगत दान करने की लिस्ट देखें तो अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनाने के लिए अब तक सबसे ज्यादा दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने पूरे 11.3 करोड़ का दान किया है। एक तरफ गुजरात हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी ने अपने पूरे परिवार की तरफ से आध्यात्मिक गुरु को 2.51 करोड़ रूपयं का दान दिया है। रूपयों के अलावा हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने रूपये तो नहीं लेकिन 101 किलो सोना दान में दिया है।

दिलीप कुमार के दिए हुए दान से मंदिर के दरवाजे और त्रिशुल बनाए गए हैं। एक राम भक्त मुकेश पटेल ने भगवान को 11 करोड़ का स्वर्ण मुकुट भेट में दिए है। इस मुकुट का वजन 6 किलोग्राम है जिसमे 4 किलों सोने के साथ हीरे और किमती पत्थरों से काम किया गया है।

इसी के साथ बॉलावुड के अभीनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर और कई सितारों ने भी दान दिया है। आज प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा दिन है लेकिन दान करने की ये प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। अभी भी भक्त अपनी क्षमता से दान किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- Mamta Banerjee on INDI Alliance : अकेले लड़ेंगी Mamta Banerjee चुनाव, Bhagwant Mann का भी यही फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *