Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कई बसों और गाड़ियों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
VIDEO | Uttar Pradesh: Several people feared dead and dozens injured in multi-vehicle collision on Yamuna Expressway near Mathura. According to reports, a few buses caught fire after the accident. More details are awaited. #Mathura #Fog #YamunaExpressway
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
(Full video available… pic.twitter.com/ZA3g8x6Fh5
यह हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास सुबह करीब चार बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी। अचानक एक बस की रफ्तार धीमी हुई और पीछे से आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते आग फैल गई।
READ MORE: सागर में कथित लव जिहाद का मामला; प्रेम प्रसंग के विरोध पर दलित परिवार को किया आग के हवाले, दो की मौत
VIDEO | Uttar Pradesh: Several people feared dead and dozens injured in multi-vehicle collision on Yamuna Expressway near Mathura. According to reports, a few buses caught fire after the accident. More details are awaited. #Mathura #Fog #YamunaExpressway
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
(Full video available… pic.twitter.com/ZA3g8x6Fh5
हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमों ने करीब छह घंटे तक काम किया। आग पर काबू पा लिया गया है और सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में यात्री सो रहे थे। धमाके और आग लगने के बाद लोग शीशे तोड़कर बाहर निकलने लगे। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।
READ MORE: संबल योजना से श्रमिक परिवारों को मिलेगी राहत, सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 160 करोड़ की सहायता