Aayudh

Categories

Valentine’s Day के दिन अपने साथी को ग्रीटिंग कार्ड पर लिखकर दें ये शायरी

Valentine's Day

14 फरवरी यानि Valentine’s Day को हर कोई अपने साथी को ग्रीटिंग कार्ड देता है। युवा अपने मन की बात शायरी के रूप में लिख कर अपने साथी को बताते है। हम एैसी शायरी आपको बताएंगे जो बेहद सरल शब्दों में लिखी है। वैसे तो आजकल एैसे कार्ड बाजार में मिल जाते हैं जिनमें पहले से ही शायरी लिखी होती है। लेकिन हम आपको कुछ एैसी शायरी बताएंगे जिसे पढ़ने के बाद आप उसे अपने कार्ड पर लिख अपने साथी को देंगे। ये शायरी पढ़ने के बाद आपके साथी भी प्रसन्न हो जाएंगे।

“आपकी मुस्कान हमेशा मेरे दिल को खुशी से भर देती है। धन्यवाद आपके साथ एक खास पल के लिए।”

“तुम्हारे साथ हर दिन एक नया आनंद है। तुम्हारी मिठास और स्नेह के लिए धन्यवाद।”

“तुम्हारा साथ हमेशा मेरे लिए सहारा बना रहता है। आपका समर्थन मुझे हमेशा मजबूती देता है।”

“तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। तुम मेरे लिए सब कुछ हो।”

“तुम्हारे साथ हर पल एक खास पल है। मैं धन्य हूँ कि तुम मेरे साथ हो।”

“तुम्हारी दोस्ती मेरे लिए अनमोल है। तुम्हारे साथ हर दिन एक अद्वितीय सफर है।”

“तुम्हारा साथ मेरे जीवन को खुशियों से भर देता है। धन्यवाद तुम्हारे प्यार और स्नेह के लिए

ये भी पढ़े- Valentine’s Day 2024: सर्वश्रेष्ठ DIY ग्रीटिंग कार्ड आइडियाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *