WPL Mega Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन आज दिल्ली में शुरू हो गया है। इस बार मध्य प्रदेश की 12 महिला क्रिकेटरों पर खास नजर रहेगी, खासकर तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और ऑल-राउंडर पूजा वस्त्रकार पर। क्रांति ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट लिए। उनका बेस प्राइस ₹50 लाख रखा गया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी बोली ₹1 करोड़ तक जा सकती है।
READ MORE: हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग, 44 की मौत, 300 लोग लापता; बांस की मचान से फैली आग
पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें ₹10 लाख में खरीदा था, जबकि इस बार उनकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है। पूजा वस्त्रकार, जो 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, का बेस प्राइस ₹50 लाख है और उनकी बोली ₹1.5 से ₹2.5 करोड़ तक हो सकती है।
इस ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं, लेकिन केवल 73 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। एमपी की अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में जूनियर वर्ल्ड कप की स्टार वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर) और विकेटकीपर-कप्तान राहिला फिरदौस (भोपाल) भी शामिल हैं।
WPL 2026 का सीजन 7 जनवरी से शुरू हो सकता है, और इस बार मध्य प्रदेश की टीम ने नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, जो उनकी मजबूती को दिखाता है।