WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट 9 जनवरी से शुरू होगा, और पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस बार फाइनल छुट्टी के दिन नहीं, बल्कि वीक-डे पर खेला जाएगा। फाइनल 5 फरवरी, गुरुवार को वडोदरा में होगा।
WPL 2026 में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि एलिमिनेटर और फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच वीक-डे पर होंगे। 3 फरवरी को एलिमिनेटर मुकाबला मंगलवार को और 5 फरवरी को फाइनल गुरुवार को होगा। इससे पहले, ये मैच हमेशा वीकेंड पर होते थे।
READ MORE: तान्या पर वार करना पड़ा भारी, अशनूर हुईं एविक्ट – सलमान खान ने लताड़ा..
इस बार WPL 2026 का आयोजन नवी मुंबई और वडोदरा में होगा। पहले चरण के मुकाबले नवी मुंबई में होंगे, जबकि दूसरे चरण और प्लेऑफ व फाइनल वडोदरा में खेले जाएंगे।
इस बार सिर्फ दो डबल हेडर मुकाबले होंगे, जो टूर्नामेंट को और भी रोचक बनाएंगे। अधिकांश मैच शाम 7 बजे से होंगे, जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन होगा।
277 खिलाड़ियों में से सिर्फ 67 खिलाड़ियों को खरीदा गया है, जिसमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट में हर टीम के पास अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगा।
वर्तमान चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के पास मजबूत खिलाड़ी हैं। जहां हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी दिग्गज खिलाड़ी मैदान में होंगी, वहीं नए खिलाड़ियों के लिए यह मौका अपनी पहचान बनाने का भी होगा।