आज दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम आमने-सामने खेलने जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम पुरी तैयारी कर रही है पाकिस्तान के खिलाफ जीत के क्रम को जारी रखने की, दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सात मैच खेले जा चुकें हैं। इस बार दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 के विश्व कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान साथ खेल रहे है.
2023 विश्व कप शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था, जिसके चलते भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले 14 अक्टूबर यानि शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है. गुरुवार की रात को बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि इस कार्यक्रम में दिग्गज गायक और बॉलीवुड अभिनेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है. इसे देखने के लिए देश की बड़ी-बड़ी हस्तिया अहमदाबाद पहुच रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली की धर्म पत्नी अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुच गई है. अहमदाबाद जाने के दौरान फ्लाइट में अनुष्का के साथ सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक भी थे. दिनेश कार्तिक और सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर भारतीय क्रिकेट टीम को मैच कि शुभकामनाएं दी है. भारत के मशहूर गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन भी परफॉर्म करेंगे.
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बॉलीवुड के दिग्गज तीनों गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। अरिजीत सिंह एक साल में दूसरी बार इस स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इसके पहले वह आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच से पहले भी परफॉर्म करते हुए नजर आए थे। बॉलीवुड के बीग बी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दोपहर के 2 बजें से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान जोरदार का मैच.
ये भी पढ़े-शुभमन गिल खेल पाएंगे कल पाकिस्तान के खिलाफ