आज यानि 19 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 17वां नम्बर और भारत का चौथा मैच भारत का बांग्लादेश के साथ शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का टारगेट दिया है. भारत कि ओपनिंग करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल. बांग्लादेश से पहले गेंदबाजी करने शोरिफु मोहम्मद आए है.
इसी के साथ रोहित ने चौके के साथ खाता खोला पहले ओवर में हि रोहित ने दो चौके मारे. शुभमन गिल ने भी चौके के साथ शुरू किया. 14 रन के साथ दूसरे ओवर कि समाप्ती हुई. लगता है आज राहुल का दौड़ने का मन नही है, क्योकिं चौके छक्के लगाए जा रहे है. नसुम अहमद तीसरे ओवर की शुरूआत कर रहे है. रोहित ने 21 बॉल पे 31 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का है.
9वें ओवर की पर भारत ने बनाए 50 रन बिना किसी नुकसान के रोहित और शुभमन टिके हुए. दसवें ओवर में गिल ने दो छक्के मारे. शुभमन और रोहित दोनों मिल के बांग्लादेश को धोए जा रहे है. 12ओवर पे 80 रन पुरे हो चुके है. एक बार फिर हसन दास की बॉल पे रोहित ने मारा छक्का. 48 रन बनाकर रोहित शर्मा हमन की बॉल पे कैच आउट हुए.
बांग्लादेश को मिला पहला विकेट. रोहित के जाने के बाद विराट कोहली मैदान में आ चुके है. आते ही कोहली ने मारा छक्का 3 बॉल में 1 चौका 1 छक्का. 14.4 ओवर में भारत 111-1 पर खेल रहा है. 16 ओवर पे 115 रन भारत ने बनाए है. शुभमन गिल ने 52 बॉल पे बनाया अर्धशतक, भारत के 18.2 ओवर पुरे हो गए. बांग्लादेश को एक और सफलता मिली 53 रन पे शुभमन गिल मिराज की बॉल पे महमुदुल्लाह ने कैच आउट किया. 48 बॉल पे विराट ने अर्धशतक बनाए. भारत ने 27 ओवर पे 171 रन बना लिए है.
वर्ल्ड कप में विराट ने सचिन को भी पछाड़ा
बांग्लादेश से जीतने के लिए केवल 4 रन चाहिए. विराट ने सिंगल रन छोड़ मारा छक्का और भारत को विश्व कप में चौथी जीत मिली. विराट ने नया इतिहास बनाने की ठान लि है. सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से केवल एक कदम पिछे विराट कोहली खड़े है. विराट और रोहित दोनों ने मिल कर वर्ल्ड कप नये-नये रिकॉर्ड बनाए है.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले विराट ने कल 26 हजार रन बनाए. इसी के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाया. विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में चौथी जीत दिलाई.
ये भी पढ़े-एमसीए स्टेडियम भारत और बांग्लादेश आमने-सामने, बांग्लादेश ने जीता टॉस