Aayudh

Categories

हुजूर सहित इन विधानसभाा सीटों से कार्यकर्ताओं ने वापस लिया नामांकन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है।आज का दिन काफी खास माना जा रहा हैं क्योंकि आज राजनीति में बड़ी फेरबदल हो सकती है।सभी राजनैतिक दलों के बागी नेता आज अपना नामांकन वापस ले रहे हैं।इस दौर में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिलती नज़र आ रही है।

बागी नेताओं को मनाने में कांग्रेस है सबसे आगे

नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन प्रदेश भर में कई बागी नेताओं से अपने नाम वापस ले लिए हैं।सभी दलों के बड़े नेता बागियों को मनाने की कोशिश में लगे हुए थे पर इस रेस में कांग्रेस पार्टी आगे रही।पार्टी ने कभी फोन लगाकर ,कभी पैर छू कर तो कभी बंद कमरे में बातचीत कर के पार्टी ने 15 बागियों को मना लिया है।

लेकिन पार्टी चार पूर्व विधायक को मनाने में नाकामियाब रही।इनमें पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी ,पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, पूर्व विधायक शेखर चौधरी ,और पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय चुनाव लड़ेंने वाले हैं। 

इन बागियों ने लिया नामांकन वापस

राजधानी भोपाल जिले में आने वाली हुजूर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी नेता जितेंद्र सिंह डागा ने भी नामांकन वापस लेने की बात की। दमोह की जबेरा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रजनी ठाकुर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।रजनी ने टिकट ना मिलने पर कांग्रेस से बगावत कर बसपा की ओर से पर्चा भरा था।अब उम्मीदवार से अपना पर्चा वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह होंगे गिरफ़्तार ? , अरेस्ट वारंट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *