Aayudh

शाहरूख खान ने कितनी मुश्किलों से बचाया था आर्यन को ड्रग केस से

शाहरूख खान

बॉलीवुड के किंग खान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। शाहरूख खान बॉलीवुड में अपनी कामयाबी के चलते हमेशा हैडलाईन्स में बने रहते है। इस बार शाहरूख ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान को लेकर एक बयान दिया है। आर्यन पिछले कुछ महिनों से अपने विवादों के चलते मीडिया में छाए हुए थे। एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने इस विवाद पर पहली बार खुलकर बातचीत की। उन्होंने यह भी साझा किया कि निजी स्तर पर उन्होंने इस समस्या से कैसे सीखा है। शाहरुख ने अपनी फिल्मों की सफलता पर भी चर्चा की. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2023 में एक शानदार साल बिताया है, जिसमें उनकी तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और वैसे ही शानदार कामयाबी हासिल की। इन फिल्मों ने वॉर्ल्डवाइड में 2500 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा कलेक्शन किया। इस शानदार कामयाबी से पहले, शाहरुख ने निजी जीवन में चुनौतीपूर्ण क्षणों का सामना किया था। 2021 में आर्यन के ड्रग विवाद के बीच, शाहरुख को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।

शाहरूख खान ने बताया कितना मुश्किल था वह समय

हालांकि, मई 2022 में आर्यन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया और शाहरुख के फैन्स कइस मौके को खुशी के साथ स्वीकार किया। आपको बता दें कि कई सालों बाद किंग खान ने पहली बार आर्यन को लेकर कुछ बोला है। मीडिया के एक प्रोग्राम में शाहरूख को इनवाईट किया गया था। इस इवेंट में शाहरूख ने बताया कि कैसे आर्यन से जुड़े विवाद से उनका पुरा परिवार परेशान हो गया था। उनके लिए ये पुरा मामला बुरा और परेशान करने वाला था। SRK ने बताया कि उन्होंने इस मुश्किल समय से भी बहुत कुछ सिखा है। बोले कहा, चुप रहना चाहिए, कहा बोलना चाहिए और सम्मान को बचाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जीवन में कभी-कभी एैसा लगता है कि सब कुछ अच्छा चल रहा है तभी अचानक कहीं से जिंदगी एक जोरदार सा मुक्का आपके मुहं पर जड़ देती है। किसी के जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ये भी देखे- Anupama TV Serial Actress Rupali Ganguly पहुंची महाकाल लोक, सनातन और भष्म आरती पर कही ये बड़ी बात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *