संसद का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और कुल 15 बैठकें होंगी। सरकार इस सत्र में फाइनेंस से जुड़े 9 बड़े विधेयक पेश करने जा रही है। इनमें इंश्योरेंस कानूनों में बदलाव, तंबाकू–पान मसाला जैसे उत्पादों पर नया सेस और कई आर्थिक सुधारों से जुड़े बिल शामिल हैं।
सरकार इंश्योरेंस कानून (संशोधन) विधेयक 2025 पेश करेगी, जिसके जरिए इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव है। अब तक इंश्योरेंस क्षेत्र में 82,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया है।
READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा”
तंबाकू और पान मसाला पर टैक्स को बदले जाने से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिल भी आज लोकसभा में पेश होंगे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025। इन बिलों के तहत सिगरेट, गुटखा और पान मसाला पर नया सेस लगाया जाएगा, जो अब तक लागू जीएसटी मुआवजा उपकर की जगह लेगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त फंड जुटाना है।
इसके अलावा, सरकार प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक 2025 भी ला रही है, जिससे निवेशकों के लिए बाजार में लेन-देन आसान होगा। अन्य बिलों में दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता संशोधन, मणिपुर जीएसटी संशोधन, राष्ट्रीय राजमार्ग संशोधन और कॉर्पोरेट कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं।
सत्र के दौरान एसआईआर और बीएलओ से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है, क्योंकि कई राज्यों में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विवाद जारी है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में आग्रह किया है कि सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चले।
READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश