छतरपुर जिले के लवकुश नगर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे काफी समय से चर्चा हैं।अब निशा बांगरे मामले में एक और बड़ी खबर आई। दरअसल , यह मामला जबलपुर हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।इस केस की सुनवाई आज होनी थी लेकिन हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई और निर्णय को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। आपको बता दें , सुनवाई में राज्य सरकार से जवाब माँगा गया है और चार्जशीट और तमाम बिंदुओं पर सवाल किए गए।
निशा के खिलाफ याचिका दायर
आपको बता दें , निशा बांगरे ने 22 जून को डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से वह लगातार सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा रही है। इसी को लेकर सरकार की तरफ से शासकीय सेवा में रहते हुए उनके इसी आचरण को लेकर इसी कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीँ , निशा अपने इस्तीफे की मंज़ूरी के लिए सीएम शिवराज सिंह के पास जाना चाह रही थी। जिसके लिए उन्होंने बैतूल से लेकर भोपाल तक की पद यात्रा की और सीएम आवास का घेराव करना चाह रही थी। इसी कारण जब निशा सीएम हाउस की ओर जाने लगी तो उनके और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके कारण पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि ,उन्हें 24 घंटे बाद बेल मिल गई।
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने PFI को लेकर दिया ऐसा बयान जिस पर मच गया हड़कंप