आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक घमासान मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच होने जा रहा है. अब तक 2023 के वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैच जीता है. इसी के साथ इंग्लैंड ने अपने पांच मैच मे से केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाया है. 29 अक्टूबर का मैच लखनऊ में शुरू हो गया है.
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतर आए है. पहले ओवर में तो शून्य पे थी भारतीय टीम लेकिन दूसरे ओवर में गिल नें चौके के साथ खाता खोला है. रोहित ने भी चौके के साथ खाता खोला है. आज के मैच में पहला छक्का रोहित के नाम. इंग्लैंड को क्रिस वोक्स से पहली सफलता मिली है.
9 रन पे शुभमन गिल आउट हो गए है. गिल के बाद विराट कोहली ने अपना मोर्चा संभाल लिया है. 2023 के विश्व कप में भारत को एक बड़ा झटका मिला है. विराट कोहली 0 रन पे आउट हो गए है. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. विराट के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आ चुके है. जिस तरह एक के बाद एक टीम इंडिया के खिलाड़ी आउट हो रहे है, इंग्लैंड को हराना भारत के लिए मुश्किल होता जा रहा है.
अय्यर भी क्रिस वोक्स की बॉल पे मार्क वुड के हाथों कैच आउट हो गए. 12 ओवर के बाद भारत 40/3 रन पर है. रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल क्रिज पर खेल रहे है. रोहित शर्मा ने 66 बॉल पे अर्धशतक बनाया. इसी के साथ 25 ओवर में इंडिया ने 100 रन बनाए है. के एल राहुल ने 44 बॉल पर 31 रन बनाए है. 58 बॉल पर 39 रन बनाकर के एल राहुल को विली की बॉल पे वेयरस्को ने कैच आउट किया.
सुर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पे ही चौके के साथ खाता खोला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. 101 बॉल पर रोहित ने 87 रन बनाए है. एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आदिल की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को रोहित ने कैच पकड़ा दिया. 13 रन से शतक बनाते बनाते चुके रोहित शर्मा. 8 रन बनाकर जडेजा भी आउट हो गए है. जडेजा के बाद शामी भी आउट भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी बहुत खल रही है.
2023 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रन का टारगेट
सुर्यकुमार यादव 47 बॉल पे 49 रन बनाकर कैच आउट हुए. आखरी में बुमराह ने 25 बॉल पे 16 रन और कुलदीप ने 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मैच की समाप्ति किए है. भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है. भारत ने 229/9 रन बनाए है. आज के मैच ऑफ द मैन रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा और सुर्यकुमार यादव ने सबसे अच्छी पारी खेली है. अब देखना ये है कि क्या भारत एक बार फिर इंग्लैंड से हार जाएगा या भारतीय गेंदबाज अपना जादू दिखाएंगे.
ये भी पढ़े- दिग्विजय सिंह छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात,गुटबाजी को लेकर दी सफाई