कल मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री के नाम के ऐलान के बाद आज बारी है राजस्थान के सीएम फेस का ऐलान करने की। आज ये साफ हो जाएगा कि क्या पार्टी एक बार फिर वसुंधरा राजे सिंधिया पर विश्वास करेगी या फिर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी एक नया चेहरा सामने आएगा।
राजस्थान में सीएम फेस की रेस में कौन है शामिल
राजस्थान में जहां वसुंधरा सीएम की रेस में सबसे आगे हैं वहीं हिंदुत्व की बात करने वाले पोस्टर बॉय बाबा बालकनाथ भी बड़ा चेहरा साबित हो सकते हैं। इनके अलावा गजेंद्र शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी , राजवर्धन राठौड़ जैसे नाम भी सीएम फेस की रेस में शामिल है ।
ये है MP और CG वाला पैटर्न
मध्य प्रदेश में कल एक लंबे इंतजार के बाद मुख्य मंत्री पद के लिए नाम का ऐलान हुआ था । प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ मोहन सिंह यादव के नाम का चयन किया गया है बतादें कि प्रदेश में कई दिग्गज नेता सीएम की कुर्सी के दावेदार थे पर ताज उसके सिर सजा है जिसके बारे किसे ने नही सोचा था।मध्य प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री चयन ने भी सभी को चौका दिया था यहां विष्णुदेव राय को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है।
आज लगेगी सीएम के नाम पर मौहर
माना जा रहा है कि इस बार भाजपा अपने जीते हुए प्रदेशों में नए चेहरों को मौका दे रही है। तो क्या इसी तर्ज पर राजस्थान के मुख्यमंत्री का चुनाव भी हो सकता है। राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक है केंद्र ने प्रदेश में पर्यवेक्षक के तौर पर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को भेजा है और आज ये ही पर्यवेक्षक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर मौहर लगाएंगे
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रदेश के नए उप मुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा