मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इंदौर के विजय नगर की रहने वाली महिला ने अपने डॉक्टर पति पर संगीन आरोप लगाए। उसका दावा है कि शादी के बाद जर्मनी ले गए डॉक्टर पति ने कई अनचाही मांगे रख दी, जो पूरा करना मेरे बस में नहीं था । जैसे-तैसे घऱ वापस लौटी, और फिर पति पर केस दर्ज कराया । इधर खबर है कि पत्नी के अचानक भारत(इंदौर) लौटने से पति घबरा गया । वह उसके पीछे-पीछे इंदौर आ गया,मंगलवार को आरोपी यही था।
नवविवाहित डॉक्टर पत्नी के पति पर आरोप
मैं मूल रूप से इंदौर में विजय नगर इलाके की रहने वाली हूं। पेशे से डॉक्टर हूं। मेरा परिवार इंदौर में ही रहता है। फरवरी 2023 में एक साल पहले मेरी शादी विजय नगर में ही रहने वाले दोस्त से हुई थी । हम दोनों के बीच प्यार था इसलिए हमने शादी कर ली थी । शादी के बाद में पति के साथ जर्मनी शिफ्ट हो गई थी,शुरूआत में कुछ दिनों तक सब ठीक-ठीक चलता रहा । फिर पति का रवैया बदला-बदला सा लगने लगा ,कुछ दिन में बहुत ज्यादा परिवर्तंन हो चुका था और एक दिन उसने अचानक मेरे साथ मारपीट कर दी ।
फिर बोला कि तुम्हारे मायके वालों ने दहेज में कुछ नहीं दिया, तुम ही मेरी सम्पत्ति(प्रॉपर्टी) हो । मै जो कहता हूं वो करो, नहीं तो मैं अपने संबंध बनाते समय,तुम्हारे नहांने समय और कपड़े बदलने तक के फोटो खींच रखे है,यदि मेरी बात नहीं सुनी तो वायरल कर दूंगा ।
देह व्यापार सहित डॉक्टर पति पर लगे ये आरोप
उसने कहा कि जर्मनी में देह व्यापार जायज है, तुम यही करके रूपये कमाओं,यह सुनकर मेरे पैरों तले से जमींन खिसक गयी । मैंने साफ मना कर दिया और कहा कि मैं एक संस्कारी लड़की हूं। यह सुनकर वह बौखला गया और मारपीट करने लगा । फिर बोला कि ऐसा नहीं कर सकती हो,तो अपने पिता से एक करोड़ रूपये लाकर दो । इसके बाद जैसे-तैसे जर्मनी से इंदौर लौटकर आई और परिवार के सामने सच बयां कर दिया ।
महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना,धमकाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दरक्ज कर ली है । पुलिस नोटिस भेजकर उससे पूछताछ कर सकती है । अभी तक जो धाराएं लगाई गई हैं उसमें सजा का प्रावधान अधिकतम 7 साल है ।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भी किसान-आंदोलन को लेकर पुलिस सख़्ती