एमपी कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से ही संग्राम सा छिड़ा हुआ है।पार्टी के दिग्गज नेताओं में अनबन नज़र रही है हांलांकि नेता ऑल इज़ वेल कहते नज़र आ रहे हैं।बीते कुछ दिनों से पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह में नोकझोक दिखाई दे रही थी बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए दिल्ली से दोनों को बुलावा आया है।
कमलनाथ और दिग्विजय को अचानक बुलाया दिल्ली
कल कमलनाथ जहां कमलनाथ इंदौर दौरे पर थे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दतिया में एक जनसभा को सम्बोधित किया।लेकिन अचानक देर शाम दिल्ली से दोनों नेताओं को बुलावा आ गया जिसमें नाथ और राजा के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को भी बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की एक खास बैठक होने वाली है।बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी।जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सूरजेवाला भी मौजूद रहेंगे।
इस विषय पर होगी चर्चा
बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें चुनाव के अंतिम चरम की रणनीति भी तय की जाएगी साथ ही बचे हुए नेताओं के दौरे और कैम्पेन की योजना भी बनाई जा सकती है।जानकारी के अनुसार 4 नबम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और 8 एवं 9 तारीख को महासचिव प्रियंका गांधी का प्रदेश दौरा होगा।
यह भी पढ़ें- बालाघाट प्रत्याशी मौसम बिसेन ने नहीं भरा नामांकन पत्र