Aayudh

खाड़ी देशों में क्यों बैन हुई फिल्म आर्टिकल 370

आर्टिकल 370

हालही में एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है जिसका बजट काफी कम है और कमाई पहले दिन से ही ताबड़तोड़ है। हम बात कर रहें हैं भारत के इतिहास में यादगार रहने वाली एक सच्चा घटना पर आधारित फिल्म आर्टिकल 370 की। ये फिल्म जितनी ज्यादा भारत में पसंद की जा रही है उतनी ही ज्यादा बाहरी देशों में भी तारीफ बटोर रही है लेकिन ऐसे भी कुछ देश है जो इस फिल्म के द्वारा दिखाई जा रही सच्चाई को लोगों के सामने नहीं आने देना चाहते।

आर्टिकल 370 इन दोशों में हुई बैन

फिल्म आर्टिकल 370 को खाड़ी देश कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन में बैन कर दिया गया है, इन देशों में अब ये फिल्म नहीं दिखाई जाएंगी। हालांकि ये देश उन देशों में आते हैं जहाँ की आवाम भारतीय सिनेमा के काफी पसंद करती है। लेकिन साल 2024 के इन दो महिनों में इन खाड़ी देशों में दो भारतीय फिल्म बैन हो चुकी हैं दरअसल दूसरी फिल्म फाईटर है जो पिछले ही महीने रिलीज हुई थी लेकिन गल्फ देशों में रिलीजिंग की परमिशन नहीं मिली।

ऐसी है फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि फिल्म आर्टिकल 370 संविधान की धारा 370 पर आधारित है। जिसे कश्मीर से हटाने और इस फैसले को शांती पूर्ण अमल किया जाए इन सभी मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म को उरी द सर्जिकल स्ट्राईक जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले यामी गौतम को पति आदित्य धर ने बनाया है। जिसमें यामी मुख्य किरदार में नज़र आती है। इसके साथ ही प्रियमणि और अरूण गोवेल भी फिल्म के किरदारों में नज़र आते हैं। फिल्म को देश भक्ति की फिल्मों में शामिल किया गया है यह फिल्म उस समय की घटनाओं को बताती है जिसके बारे में आज तलक लोग नहीं जानते हैं उन्हें बखूबी दिखाय़ा गया है।

आर्टिकल 370 को इसलिए किया बैन

इस फिल्म को लेकर कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने भी बात की थी, उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने सुना है आर्टिकल 370 पर एक फिल्म आ रही है, अच्छा है लोगों तक सही सच पहुंचेगा। लेकिन सच्चाई बताते वाली फिल्म तो आई पर ये सच सबके सामने नहीं आ सकेगा क्योंकि कुछ देशों में इस सच पर पर्दा डाला जा रहा है और लोगों को जम्मू कश्मीर के इस सच से दूर रखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस्लामिक देश होने के कारण उनहेंनो इस फिल्म का विरोध किया है क्योंकि इसमें कश्मीर से जुड़े मुदेदों का जिक्र है शायद इसीलिए ही  फिल्म को वहां बैन कर दिया है। इसके अलावा फाईटर फिल्म में भी मुस्लिम मुल्कों को जिक्र मिलता है जिसके कारण ये फिल्म भी वहाँ रिलीज. नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें- कम बजट में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की 26 करोड़ की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *