Aayudh

Categories

कौन है सिरनाम सिंह “TREE MAN OF DATIA “

अक्सर आपने ऐसे नेताओं के बारे में सुना होगा जो पेड़ लगाते हैं लेकिन शायद ही फिर दोबारा उस पेड़ की ओर देखते हों पर आज हम आपको “TREE MAN OF DATIA ” के बारे में.यह दतिया जिले में रहने वाले एक ऐसे बूढ़े दादा हैं जो प्रतिदिन कई पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं.

25 साल से लगा रहे हैं पेड़

आयुध मीडीया की एक रिपोर्ट के अनुसार दतिया जिले के रहने वाले सिरनाम सिंह आज से करीब 25 साल पहले से लगातार, रोज़ाना कई पेड़ लगाते हैं.

कैसे किया शुरू

दरअसल सिरनाम सिंह के गाँव में एक बार कथा हुई थी.कथा में  व्यास ने कहा था कि यदी कोई व्यक्ति एक पेड़ भी लगाता है तो उसे 1000 यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है.

"TREE MAN OF DATIA "

फिर क्या था जैसे ही सिरनाम को यह बात मालुम हुई तो तभी से उनने पेड़ लगाना शुरू कर दिया.वह एक दिन में एक या दे नहीं बल्कि कई पेड़ लगाने लगे.और इस तरह उनका “TREE MAN OF DATIA ” बनने का सफर शुरू हुआ.

सिरनाम रोज़ाना सुबह 5 बजे उठकर घर से निकल जाते है और अपने साथ नाश्ता बाँध लेते है.दादा घर से निकलकर फिर दिन भर पेड़ लगाते हैं.वह सिर्फ पेड़ों को लगाते नहीं बल्कि उनका ध्यान भी रखते हैं.वह पेड़ों को पानी भी डाला करते हैं.

बना दिेए कई बाग

सिरनाम बताते है कि उन्होने ना केवल अपने गाँव भरसूला में पेड़ लगाए हैं बल्कि आस-पास के कई गाँव में भी हरियाली को कायम रखा है वह आस-पास के गाँवों में भी पेड़ लगाते रहते हैं.आज यह दादा पूरे भारत में “TREE MAN OF DATIA ” के नाम से जाने जाते हैं.

ये भी देखें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *