मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी की तभी से पार्टी में बगावत के सुर उठते नज़र आ रहे हैं.पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने इस्तिफा सौंप दिया है जिनमें से एक बागी नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ा ने अब अपना इस्तिफा वापस ले लिया है.इस नेता ने पहले कमलनाथ से बातचीत की और फिर अपना इस्तिफा वापस ले लिया.
गजेंद्र सिंह राजूखेड़ा ने वापस लिया अपना इस्तिफा
धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ा ने पार्टि से नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ दी थी.दरअसल पूर्व सांसद मलावर और धर्मपुरी क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे पर जब पार्टी ने उनकी बात नहीं मानी तो बागी नेता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नाराजगी जता दी और कांग्रेस से रिजाईन दे दिया.
कमलनाथ ने कर दिया कैसा जादू
कांग्रेस पार्टी में अब तक कई कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तिफा दे दिया है.कुछ ने इस कदर विरोध भी किया कि पार्टी के बड़े नेता तक के पुतले फुक गए.जिसे देखते हुए पार्टी के बड़े नेता लम्बे समय से बागियों को साधने की कोशिश कर रहे थे.अब इसी के नेतीजे में पार्टी को एक खुश खबरी मिली है.
टिकट ना मिलने से नाराज़ धार के पूर्व सांसद ने अपना इस्तिफा वापस ले लिया है.हालही में नेता ने पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की जिसके बाद बागी नेता ने अपना इस्तिफा वापस ले लिया.बताया जा रहा है कि कमलनाथ की ही समझाईश के बाद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ा ने यह बड़ा कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें- करोड़ो की नौकरी छोड़, राजनीति करने भारत आए प्रखर