Aayudh

बस्तर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने गिनाए कांग्रेस के कई घोटाले

बस्तर

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए हर पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के दिन चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहुंचे। इस दौरान बस्तर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,’अभी जैसे आप सभी को फ्री राशन मिल रहा है ठिक इसी तरह आने वाले पांच साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी। इसी के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,’कांग्रेस ने अपने राज में कई बड़े घोटाले किए हैं।

कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान हुआ। क्योंकि भ्रष्टाचार में गरीब का ही हक मारा जाता है। पीएम ने ये भी बताया कि कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से विकास के लिए एक रुपए निकलता था तो सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचता था। ऐसा मैं नहीं बोल रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने खुद ही कहा था। काग्रेस को जनता को बताना चाहिए कि वह कौन सा हाथ का पंजा था, जो गरीबों के हक का 85 पैसे मार लेता था। अब भाजपा की सरकार ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है.’

आगे पीएम ने बताया कि,’BJP ने अपने कार्यकाल में जनता के 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। अगर दिल्ली से एक रुपया आता है तो बीजेपी पूरे 100 पैसे जनता के खाते में जमा कराती है। भाजपा की सरकार ने 85 पैले गायब होने वाले जादू को खत्म कर दिया है। आपका प्रधान मंत्री खुद एक गरीब का बेटा है। गरीबों का दर्द समझता है और सिर ऊंचा करके चलता हैं’

ये भी पढ़ें- खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बीजेपी का रास्ता साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *