नए साल (NEW YEAR 2024) के आने के साथ ही लोगों के मन में भी ये जानने की जिज्ञासा आती है कि यह साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। ये साल उनके जीवन पर कितना प्रभाव डालेगा इस बात का उत्तर तो इनकी राशियाँ ही दे सकती हैं।
इस लेख के माध्यम से जानिए कि ये साल किन राशियों के लिए रहना वाला है शुभ, किसको मिलेगी जीवन में तरक्की और किस के जीवन में बढ़ेंगी परेशानियाँ ।
मेष राशी
साल 2024 (NEW YEAR 2024) मेष राशी वालों के लिए ठीक ठाक रहेगा। साल की शुरूआत से ही मेष राशी में बृहस्पति का गोचर रहेगा। यह गोचर अप्रेल के अंत तक रहने वाला है। मेष राशी के जातकों को इस दौरान उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं। पर दिसम्बर अंत तक जातक को अपने स्वास्थ का ख्याल रखना होगा।
वृषभ राशी
साल की शुरूआत में वृषभ राशी पर बुध और शुक्र दोनों की दृष्टी रहेगी । लेकिन राशी के जातकों के कार्यों की सफलता लेकर आएगी। इस राशी के जातकों को मार्च और अप्रेल के समय धन के योग हैं।जातकों के सितंबर में पढ़ाई के क्षेत्र में समस्या आ सकती है।
मिथुन राशी
मिथुन राशी वालों के लिए फरवरी के समय में आय के साधन कम रहेंगे। इस दौरान जातक को अधिक कार्य और कठिन परिश्रम करना पढ़ सकता है। सिंतंबर से नवम्बर महीने के बीच आय में बढ़ोतरी हो सकती है ।
कर्क राशी
यह साल कर्क राशी वालों के लिए शुरूआत में थोड़ी समस्या लेकर आ सकता है। जातक को सलाह दी जाती है कि वह साल की शुरूआत में करीब अप्रेल तक अपने गुस्से को काबू में रखे और जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले। साल के अंत कर कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
सिंह राशी
सिंह राशी के जातकों के लिए साल 2024 (NEW YEAR 2024) अच्छा रहने वाला है। साल की शुरूआत में इस राशी पर बृहस्पति की 5वीं और शनि की सातवी दृष्टी रहने वाली है। इस राशी के जातकों को कार्यों में सफलता मिलेगी परन्तु साल के अंत तक स्वास्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है।
कन्या राशी
साल की शुरूआत में कन्या राशी पर केतु का संचार रहेगा। साल के शुरुआती चार महीनों में धन संबंधित परेशानियाँ रह सकती हैं। घर परिवार में आपसी मतभेद भी हो सकते हैं। इस साल आपको अपने रिश्तों को सहेजकर रखना होगा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के राम मंदिर में नहीं होंगे माँ सीता के दर्शन