मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 4 सूचीयां जारी कर दी है. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई विधायक ने पार्टी के साथ विरोध किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी तक एक भी सूची जारी नही किया है, उसके पहले ही दावेदारों के खिलाफ जनता का गुस्सा दिख रहा है.
शुक्रवार को डबरा से कई सारें कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह के बंगले पे भोपाल पहुंचे और इस बार टिकट मिलने वाले उम्मीदवार और वर्तमान विधायक सुरेश राजे के खिलाफ विरोध में नारेबाजी करने लगे. यह देख खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुस्सा हो कर वहा से चले गये.
पहले तो दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश किए, बोलें कि पार्टी ने सर्वे के आधार पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की है. हम चाहेंगे कि आप सब भी कांग्रेस यानि कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करें. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली बार प्रत्याशी चयन करने के लिए एक अलग प्रकार की प्रक्रिया अपनाई है.
इस विधायक को लेकर लगे मुर्दाबाद के नारे
आप सबको तो पता ही है कि अभी तक कांग्रसे पार्टी ने विधामसभा चुनाव के एक भी सीट पर अपने उम्मीददवारों के नाम की घोषणा नही किया है. बता दें कि डबरा सीट मध्य प्रदेश में काफी हॉट सीट मानी जाती है. इस समय यहा के वर्तमान विधायक कांग्रेस के सुरेश राजे है.
सुरेश राजे ने भाजपा की इमरती देवी को हरा कर सीट अपने नाम किए थे. इमरती देवी सिंधिया समर्थक है. उन्होनें 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल हो गई थी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सुरेश राजे की एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने उन्होंने इमरती देवी पर आरोप लगााए थे और वीडियो झूठा बताया था.
ये भी पढ़े- कांग्रेस का चुनाव को लेकर बड़ा फैसला , कुछ ही सीटों पर लड़ेगी चुनाव ?