जब प्रधानमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे तो वह अचानक मीरा के घर राम मंदिर का आमंत्रण देने पहुँच गए। घर पहुँच कर पीएम मोदी ने मीरा से कहा कि क्या बनाया है जब मीरे ने कहा कि चाय बनी है तो यह सुनकर मोदी भी कह उठे कि जल्दी दो ठंडा मौसम भी है। इतना ही नहीं मोदी ने मीरा के बच्चों को भी खूब दुलार किया। साथ ही इस परिवार के तार रामायण के निषाद राज से भी जुड़े हुए हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये मीरा है कौन जिसके घर पीएम मोदी अचानक से पहुँच गए। और इस परिवार का आखिर निषाद राज से क्या संबंध है।
अयोध्या की मीरे के घर पहुँचे पीएम मोदी
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर गए तो वह अचानक से एक मीरा नामक महिला से मिलने के लिए उनके घर पहुँच गए। दरअसल यह महिला उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। मीरा और उनके परिवार को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके घर आएं गे। लेकिन हां उनको यह पता था कि आज उनके घर कोई नेता आने वाला है जिसके लिए उन्हों ने घर पर खाने का भी इंतजाम कर रखा था पर पीएम मोदी को आने के आधे घंटे पहले पता चला कि उनके घर खुद प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। इस खबर को सुनकर मीरा और उनके घर वालों के होश उड़ गए।
चाय थोड़ी मीठी हो गई है : मोदी
मोदी उनके घर आकर बैठे और परिवार का हाल चाल पूछा साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना सभी के बारे में बात की और लाभ के बारे में पूछा। जब मोदी ने मीरा से पूछा कि क्या बनाया है तो उन्होंने बताया कि चाय । बस फिर क्या था चाय का नाम सुन कर मोदी ने तुरंत कहा कि जल्दी ले आओ ठंड है ।
ये भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर क्यों दर्ज हैं 16 मामले, जानिए कुछ अनसुने किस्से
जब मोदी ने चाय पी तो मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है पर अच्छी है। मीरा के घर में बड़े बूढ़ों से बात करने के साथ ही मीरा के बच्चों को भी खूब लाड़ लड़ाया। मोदी ने परिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आमंत्रित किया बतादें कि मीरा और उनका परिवार रामायण काल के निषाद राज की जाती के बताए जाते हैं शायद इस कारण ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनका घर चुना।
ये भी पढ़ें- फोर्ड मोटर्स ने किया था रतन टाटा का अपमान, फिर ऐसे लिया टाटा ने बदला