जब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है, सभी राजनेताओं की खुशी का ठिकाना नही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बहू यानी जयवर्धन सिंह की पत्नी सृजाम्या सिंह चुनाव की तारीख को लेकर काफी खुश है. जयवर्धन की पत्नी सृजाम्या सिंह की खुशी की वजह क्या है, इस बात का खुलासा उनके पती जयवर्धन ने खुद किया है.
जयवर्धन ने बताया कि, “जैसे ही मध्यप्रदेश विधानसभा की डेट का ऐलान हुआ, उसी वक्त पत्नी का फोन आया. वह बहुत खुश थी. मैंने पुछा क्या हुआ आप इतनी खुश किस बात से हैं? मेरी पत्नी ने बताया कि, चुनाव कि डेट 17 नवम्बर है, उसी दिन हमारा जन्मदिन भी है. जयवर्धन ने बोला यह तो बहुत खुशी की बात है.
हमारे लिए यह एक शुभसंकेत है. मैं जनता से वोट मांगूंगा, लेकिन मेरी पत्नी जनता का आशीर्वाद लेगी और जन्मदिन पर जनता से तोहफा मांगेगी कि हाथ के पंजे को आशीर्वाद मिले.”
कौन है जो जयवर्धन सिंह को चुनाव में टक्कर देंगी
वर्तमान में दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से विधायक हैं. इस बार फिर कांग्रेस पार्टी ने जयवर्धन पर भरोसा किया और राघोगढ़ से टिकट दिया है.
राघोगढ़ से भाजपा ने जयवर्धन से मुकाबल के लिए प्रियंका मीना को टिकट दिया है और आम आदमी पार्टी ने राघोगढ़ से जयवर्धन के खिलाफ मैदान में ममता मीना को उतारा है. इस बार राघोगढ़ में जयवर्धन दो महिलाओं से मुकाबला करेंगे.
ये भी पढ़े- एमपी में इस सर्वे ने सबको चौकाया , दिखा सबसे कम बेरोज़गारी दर