Aayudh

ईशा देओल के डायवोर्स का क्या है सच

ईशा देओल

बॉलीवुड की नगरी में हर रोज एक नई खबर सामने आती रहती है। कभी किसी के अलग होने की खबर आती है तो कभी किसी की दूसरी शादी की खबर सामने आती है। एैसी एक खबर सामने आई है देओल परिवार से फैंस का कहना है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी अपने रिश्ते से अलग हो रहे हैं। पिछले दिनों ईशा ने रेडिट पर एक पोस्ट की थी जिसे देखने के बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ टकरार चल रही है।

एैसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठिक नहीं चल रहा है। आपको बता दें बॉलीवुड में ईशा और भरत को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल के रूप में देखा जाता था. पिछले फेस्टिव सीजन में भी ईशा को अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही देखा गया था, आमिर खान की बेटी आयरा के रिसेप्शन में भी वो मां संग पहुंची थीं। यहां कत की 2023 की दिवाली पार्टीयों में भी ईशा अकेले ही पहुची है। मां के अलावा ईशा को उनकी दोनों बेटीयों के साथ देखा जाता है।

ये भी पढ़े- 22 जनवरी के खास मौके पर इन राज्यों में जारी हुए निर्देश

इसके पहले किसी भी पार्टी में दोनों को साथ ही देखा जाता था। आपको बता दें भरत तख्तानी इस बार अपनी सास हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन की पार्टी में भी भरत नहीं पहुंचे थे. खास कर दोनों को काफी सयम से साथ ना देखे जाने पर भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं। जब मीडिया ने इस खबक की पुरी जांच की तो पता चला की ये खबर झूठी है और दोनों कपल साथ है। 2023 में कपल ने अपनी 11वीं सालगिरह साथ में मनाई थी। इस दिन ईशा ने पती भरत संग रोमांटिक मोनोक्रोम फोटो भी शेयर की थी.

ये भी देखें- Ram Mandir Ayodhya : 22 January को इन राज्यों में छुट्टी की घोषणा, CM Yogi ने की थी अपील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *