Aayudh

Categories

राम मंदिर के नीचे टाईम कैप्सूल रख ने का क्या है कारण

टाईम कैप्सूल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में श्री राम मंदिर के 2000 फिट नीचे एक टाईम कैप्सूल गाढ़े गा, प्राण प्रतिष्ठा के दिन यह कैप्सूल नहीं रखा जाएगा क्योंकि इसे तैयार होने में अभी समय लगेगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर क्या होता है यह टाईम कैप्सूल और किस लिए इस कैप्सूल को राम मंदिर के नीचे गड़ा जा रहा है।

क्या होता है टाईम कैप्सूल

आपको बता दें कि टाईम कैप्सूल एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से आने वाली पीढ़ी को हम आज की सूचनाओं की जानकारी दे सकते हैं। इसकी मदद से आने वाली पीढ़ियां किसी विशेष योग समाज देश और उसकी संस्कृति के बारे में जान सकें गी। आपको बता दें कि यह कैप्सूल aluminium, stainless steel या तांबे जैसी धातुओं से बनाया जाता है और संदेश एसिड मुक्त कागज़ पर लिखा जाता है ताकि कागज हजारों वर्षों के बाद भी सड़ ना जाए।

टाईम कैप्सूल में लिखा होगा राम मंदिर का इतिहास

राम मंदिर के लिए जिस कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें संस्कृत भाषा में संदेश लिखा जाएगा। बता दें कि इस कैप्सूल में राम मंदिर और राम जन्मभूमि का पूरा इतिहास लिखा होगा श्री राम के बारे में लिखा होगा और अयोध्या के बारे में भी लिखा होगा।

इंदिरा गांधी ने लाल किले के नीचे गाढ़ा था कैप्सूल

आपको बता दें कि राम मंदिर से पहले भी भारत में कई जगहों पर टाईम कैप्सूल रखा गया सबसे चर्चित मामला है 1972 का जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लाल किले के अंदर कैप्सूल रखवाया था और इस कैप्सूल को हजार साल के बाद निकालना था लेकिन जैसे ही सत्ता पलटी तो जनता पार्टी की सरकार में इस कैप्सूल को निकाल लिया गया था।जिसके पीछे का कारण बताया जा रहा था कि उस कैप्सूल के अंदर एक परिवार के बारे में ही ज्यादातर बढ़ाई की गई थी और उससे जुड़े ही दस्तावेज रखे गए थे । भारत के इतिहास से इसका कोई लेना-देना नहीं था इसलिए इस टाईम कैप्सूल को निकलवा दिया गया था । इसके बाद भारत में कई जगह  कैप्सूल को रखवाया गया जैसे आईआईटी कानपुर, महात्मा मंदिर गांधीनगर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर और कई जगहों पर यह टाइम कैप्सूल का इस्तेमाल हुआ है।

स्पेन में मिला दुनिया का सबसे पुराना टाईम कैप्सूल

वहीं अगर बात करें दुनिया के सबसे पुराने टाईम कैप्सूल की तो यह कैप्सूल साल 2017 में स्पेन के वर्गोस में मिला था । यह कैप्सूल ईसा मसीह की मूर्ति के अंदर रखा हुआ था जो की 400 साल पुराना माना जाता है। इसमें 1777 की आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक जानकारियां थी। इसके अलावा अमेरिका के वर्जीनिया में भी 130 साल पुराना टाईम कैप्सूल मिला था ।यह कैप्सूल एक मूर्ति के नीचे मिला था जिसमें तीन किताबें एक फोटो और एक सिक्का रखा हुआ था। इसके अलावा साल 2021 में मिले एक बक्से में बटन, सीघिंय मुद्रा और नक्शे मिले।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को CM योगी की जान को है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *