Aayudh

Categories

क्या है ममता और केजरीवाल की चुनावी सांठगांठ

केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। 1 जून तक के लिए ये जमानत दी गई हैं वहीं इसे लेकर कई शर्तें भी रखी गई हैं। कोर्ट ने यह फैसला चुनाव के लिहाज़ से लिया है ताकी आम आदमी पार्टी नेता प्रचार प्रसार कर सकें।

केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत

अरविंद केजरीवाल की जमानत से केवल आम आदमी पार्टी ही खुश नहीं हैं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों के नेताओं और पार्टियों को उनके जेल से बाहर आने की खुशी है। केजरीवाल जेल से बाहर आकर दिल्ली समेत गोवा, पंजाब , गुजरात जैसे कई प्रदेशों में कैंपेन करेंगे। आम आदमी पार्टी प्रमुख के जेल से बाहर आने के बाद 25 मई को दिल्ली में होने वाली वोटिंग में पार्टी को फायदा हो सकता है वहीं पंजाब में 1 जून को वोटिंग होनी है जिसमें नेता पूरा ज़ोर लगाते नज़र आएंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल के आने से इन दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा होगा।

ममता ने जताई खुशी

केजरीवाल के जेल से वापस आने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि “मैं अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत से खुश हूँ। चुनावी माहौल में इस फैसले से काफी मदद मिलेगी।” बतादें कि आम आदमी पार्टी प्रमुख और ममता बैनर्जी की दिल्ली यात्रा के दौरान कई बार मुलाकात हुई। इतना ही नहीं जब टीएमसी के सांसदों ने दिल्ली में धरना किया तब आम आदमी पार्टी के नेता भी टीएमसी के समर्थन में मैदान में दिखे थे।

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: इंदौर में दिखेगा बीजेपी VS नोटा की मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *