Aayudh

देखिए आखिर क्या है डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बैग्राउंड स्टोरी

राजस्थान में हाल ही में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ली है साथ ही प्रदेश में डिप्टी सीएम के लिए दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने शपथ ली। जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं दिया कुमारी जिनका राजनीति के साथ राजघराने से भी है ताल्लुक।

गायत्री देवी की लगती हैं पोती

दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी की पोती हैं। बतादें कि गायत्री देवी के सौतेले बेटे थे महाराज भवानी सिंह वह केवल एक साल तक राजा की पदवी पर रहे। भवानी सिंह की एकलौती संतान हैं दीया कुमारी।

यह भी पढ़ें- ओरछा में ढोल नगाड़े के साथ भगवान राम की निकाली जाएगी बारात

दीया के पति का राजघराने से नहीं संबंध

दीया कुमारी के जीवन की बात करें तो उनकी प्रारंभिक पढ़ाई जयपुर तथा दिल्ली से हुई थी। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन चली गई थी। राजकुमारी ने 1997 में छिपकर नरेंद्र सिंह से कोर्ट मैरिज कर ली थी । उनके पति नरेंद्र का राजघराने से कोई संबंध नहीं था।शादी के करीब 20 साल बाद कुमारी का पति से तलाक हो गया था।

दीया कुमारी का बेटा राजघराने का राजा

कुमारी के तीन बच्चे हैं जिनमें बड़े बेटे का नाम पद्मनाभ है दोसरे का लक्ष्यराज और छोटी बेटी का नाम गौरवी है। साल 2011 में पिता भवानी सिंह का निधन हो गया था। भवानी सिंह का कोई बेटा ना होने के कारण दीया कुमारी के बड़े बेटे पद्मनाभ का राजतिलक कराया गया था।

यह भी पढ़ें- साल 2024 इन तीन राशिफल के जातकों के लिए रहने वाला है शुभ, जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *