आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बात की।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने महिलाओं और युवाओं दोनों से बात का।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” में क्या है खास
महिलाओं से बात करते वक्त मोदी ने उनको जाति में ना बटने की बात कही. मोदी ने कहा कि आपकी कोवल एक ही जाति है महिला जाति। कुछ लोग आपको जाति में बांटने की कोशिश करेंगे पर तुन्हें उनकी बात नहीं सुननी है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से बात करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम किया जा सकता है । हमारे द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ भी हम अधिकारियों को चुनकर दे रहे हैं। मोदी कहते हैं कि हमें खुशी है कि इतने कम समय में ” विकसित भारत संकल्प यात्रा ” में सवा करोड़ से अधिक लोग जुड़ गए हैं ।
मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी
गावों में भी यात्रा के स्वागत के लिए स्वागत समितियाँ बनाई हैं। मोदी कहते हैं कि हम लाभार्थियों को चुन चुनकर उनका लाभ दे रहे हैं इसलिए ही तो आज लोग कहते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी ।
यह भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्या कांड में आया अपडेट,पत्नी ने दी बड़ी चेतावनी